रेलवे डीएफसी ट्रैक पर युवक की दर्दनाक मौत, हेडफोन लगा होने के कारण नहीं सुन सका ट्रेन की आवाज
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं बना फुटब्रिज, ग्रामीणों में आक्रोश
मेजा/प्रयागराज।
प्रयागराज के मेजारोड रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। शनिवार सुबह मेजारोड के पास बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) ट्रैक को पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के कान में हेडफोन लगे थे, जिस वजह से उसे तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि डीएफसी ट्रैक बने हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार का फुटब्रिज या अंडरपास नहीं बनाया गया है। इसके कारण रोजाना सैकड़ों लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरियां पार करनी पड़ती हैं।
ग्रामीणों ने जताया रोष
गांव के लोगों ने घटना पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। यदि समय रहते फुटब्रिज या अंडरपास की व्यवस्था होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
स्थानीय निवासी राजेश अवधेश द्विवेदी ने कहा, "यह कोई पहला हादसा नहीं है। कई बार लोग ट्रेन से बाल-बाल बचे हैं, मगर रेलवे प्रशासन आँख मूंदे बैठा है। हम जल्द ही आंदोलन करेंगे यदि मांगें नहीं मानी गईं।"
फुटब्रिज की मांग तेज
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि डीएफसी ट्रैक पर शीघ्र अति शीघ्र फुटब्रिज या सुरक्षित पारपथ बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्ट: Live News Express | मेजारोड, प्रयागराज
www.livenewsexpress.in – आपकी क्षेत्रीय खबरों का भरोसेमंद स्रोत