महिला कथा वाचक आत्महत्या मामला: करछना पुलिस ने नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम प्रयागराज
प्रयागराज, 08 अगस्त 2025 थाना करछना क्षेत्र के पनासा बाजार से पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला हाल ही में एक महिला कथा वाचक द्वारा आत्महत्या करने से जुड़ा है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
पुलिस के अनुसार, करछना थाना क्षेत्र के ग्राम भगेसर देहली निवासी श्यामनारायण पाण्डेय ने 4 अगस्त 2025 को थाना करछना में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को आरोपी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी कारण आहत होकर उसकी बेटी ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद थाना करछना में मुकदमा अपराध संख्या 236/25 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आज दिनांक 08.08.2025 को करछना पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त आयूष तिवारी पुत्र बब्लू तिवारी उर्फ मिथिलेश तिवारी, निवासी ग्राम चौकी, थाना मेजा, प्रयागराज (उम्र लगभग 21 वर्ष) को पनासा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- उपनिरीक्षक शैतान सिंह
- हेड कांस्टेबल विजय सिंह
- कांस्टेबल कौशिक यादव
(थाना करछना, कमिश्नरेट प्रयागराज)
इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय लोगों में दुख और आक्रोश दोनों ही भाव पैदा कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
