नाले पर बना रपटा ओवरफ्लो, आवागमन में भारी दिक्कत, स्कूली बच्चों की भी बढ़ी परेशानी

नाले पर बना रपटा ओवरफ्लो, आवागमन में भारी दिक्कत, स्कूली बच्चों की भी बढ़ी परेशानी

नाले पर बना रपटा पुल


मेजा, प्रयागराज।तहसील मेजा और बारा को जोड़ने वाला लालतारा-पालपट्टी संपर्क मार्ग इन दिनों पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। इसी मार्ग पर स्थित डीही खुर्द गांव के पास नाले पर बना रपटा तेज बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। पानी के तेज बहाव और रपटे के ऊपर जल भराव के चलते स्थानीय लोगों का आना-जाना जोखिम भरा हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान यह रपटा हर साल जलमग्न हो जाता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उखड़े हुए पत्थरों और पानी के बहाव में बाइक सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे वे घायल हो जाते हैं। वहीं, आसपास के गांवों से आने वाले लोगों को लंबा चक्कर लगाकर दूसरे रास्तों से सफर करना पड़ रहा है

स्कूली बच्चों की बढ़ी मुश्किलें

सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव के कारण कई बार बच्चे साइकिल सहित पानी में गिर जाते हैं, जिससे उनका यूनिफॉर्म, बैग, कापी और किताबें भीगकर खराब हो जाती हैं। कई बच्चों को मजबूरी में स्कूल छोड़ना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोगों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए रपटे को ऊँचा करवाए या इस पर पक्का पुल बनाया जाए, ताकि बरसात के मौसम में आवाजाही बाधित न हो। साथ ही, संपर्क मार्ग की मरम्मत भी प्राथमिकता पर की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने