लेड़ियारी से बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना हुआ जय महाकाल कांवरिया दल, डीजे की धुन पर नाचते-गाते बोले – बम बम भोले
लेखक: A पटेल शोशल मीडिया हेड
लेड़ियारी/प्रयागराज। सावन मास के सोलहवें दिन शनिवार को लेड़ियारी गांव में भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ‘जय महाकाल’ संघ के दर्जनों कांवरिये गाजे-बाजे और डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते-गाते बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। पूरे गांव में ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
कांवर यात्रा की शुरुआत लेड़ियारी काली धाम मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा बेनीमाधव केशरवानी मंदिर से होती हुई मंडी तिराहा पहुंची, जहां सभी कांवरिये एकत्र हुए। यहां से यह दल प्रयागराज स्थित दशा सुमेर घाट पर गंगा स्नान कर पवित्र जल लेकर ट्रेन द्वारा देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) के लिए रवाना हुआ।
यात्रा का धार्मिक क्रम:
बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के बाद संघ के सभी भक्त बासुकीनाथ (राजगीर) में भी बाबा को जल अर्पित करेंगे। यात्रा का समापन काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के दर्शन और जल अर्पण के साथ होगा।
मुख्य भागीदार:
इस पवित्र यात्रा में अमन केशरी, शिवा केशरी, धर्मेंद्र प्रजापति, अंकुश केशरी, अंकित केशरी, मनोज कुमार, अनुज केशरी, दीपू केशरी, राजा केशरी, ध्रुव केशरी, बबलू पटेल सहित दर्जनों शिवभक्त शामिल हुए।
स्थानीय लोगों में उत्साह:
गांव और बाजार में कांवरियों की विदाई के समय भारी भीड़ जमा रही। लोगों ने श्रद्धा से फूल बरसाए और कांवरियों का स्वागत कर मंगलकामनाएं दीं। डीजे पर "जय शिव शंकर", "भोले की बारात चली" जैसे भक्ति गीतों से माहौल शिवमय हो गया।