शोहदों पर नकेल कसने को पुलिस पहुंची कॉलेज के द्वार, छात्राओं से की सीधी बात

शोहदों पर नकेल कसने को पुलिस पहुंची कॉलेज के द्वार, छात्राओं से की सीधी बात


छात्राओं से बात चीत करती पुलिस


मेजा, प्रयागराज।विद्यालयों और कॉलेजों के आसपास शोहदों की बढ़ती गतिविधियों को रोकने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेजा पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को करीब दोपहर एक बजे सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ राम प्रताप इंटर कॉलेज, सिरसा पहुंचे।पुलिस टीम ने कॉलेज गेट पर उपस्थित छात्राओं से संवाद किया और उनके मार्ग में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली। चौकी प्रभारी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे निडर होकर पढ़ाई करें। अगर कोई व्यक्ति रास्ते में परेशान करे या कोई अवांछनीय गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

चौकी प्रभारी ने छात्राओं से कहा,

"पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी भी परेशानी में आप बिना झिझक हमें बताएं।"

इसके बाद चौकी प्रभारी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक से मुलाकात की और "पुलिस पहुंची आपके द्वार" अभियान पर चर्चा की। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज में 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, जिनमें 30% से अधिक बालिकाएं हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से संस्था में लगातार प्रगति हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर में पहले से एक पुलिस बूथ स्थापित है, जिसमें संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर भी दर्ज हैं। इससे छात्रों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने