लेड़ियारी में पटरियों पर अतिक्रमण से बढ़ा हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

 लेड़ियारी में पटरियों पर अतिक्रमण से बढ़ा हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


लेड़ियारी, प्रयागराज।

लेड़ियारी बाजार समेत आस-पास के क्षेत्रों में सड़क की पटरियों पर फैलते अतिक्रमण ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। दुकानों और वाहनों के अवैध जमावड़े के कारण न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ गया है। इससे नाराज़ होकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कोरांव एसडीएम से मिलकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।


ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने खीरी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि स्टेट हाइवे से सटी दुकानों को लिखित नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।


मुख्य सड़कें बनीं खतरे का रास्ता


लेड़ियारी बाजार और उससे जुड़ी मुख्य सड़कें पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क किनारे दुकानों के ठेले, बालू-गिट्टी के ढेर, और बीच सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-जीप से राहगीरों को आए दिन परेशानी होती है। खासकर शाम के समय यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।


बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। स्टेट हाइवे पर जगह-जगह जलभरा




प्रशासन पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन और स्थानीय निकाय अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।


अब ग्रामीणों की उम्मीद SDM से है, जिन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश तो दिए हैं, लेकिन जमीनी कार्रवाई कब होगी — यह देखना बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने