गड्ढे में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,गांव में पसरा सन्नाटा

 गड्डे में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

कंधा

हुनर

वैष्णवी

मेज:प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली  गाँव की एक दिल दहला देने वाली घटना,  चार मासूम बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चे पास के एक गहरे गड्डे में मछली पकड़ने के इरादे से पहुंचे थे। लेकिन पानी की गहराई और लापरवाही ने चार परिवारों की खुशियाँ छीन लीं।


मृतकों में हीरा आदिवासी का 5 वर्षीय बेटा हुनर और 4 वर्षीया बेटी वैणवी, विमल का 5 वर्षीय बेटा कन्धा, तथा संजय आदिवासी का 4 वर्षीय बेटा केसरी शामिल हैं। सभी बच्चे पड़ोसी थे और अक्सर साथ में खेलते थे। ये चारों मासूम कल दोपहर करीब 3 बजे से लापता थे, जिसके बाद परिजन उन्हें ढूंढ़ते रहे।


देर शाम ग्रामीणों को गड्डे के पास बच्चों के चप्पल और कपड़े मिले, जिससे शक हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू के बाद चारों बच्चों के शव गहरे गड्डे से बरामद किए गए। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घटना से पूरा गांव शोक में डूबा है। बच्चों की मांओं का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता अपने कलेजे के टुकड़ों को खोकर गहरे सदमे में हैं।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स

 पुलिस आयुक्त एस.पी. उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुँचकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि बच्चे खेलते हुए गहरे गड्डे में चले गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर कोई आपराधिक गतिविधि या साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं। यह पूरी तरह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। गांव में मातम, प्रशासन से मदद की मांग

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने