जहरीले जंतु के काटने से किशोरी की मौत,परिवार में मचा कोहराम

 जहरीले जंतु के काटने से किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम



बहरिया:प्रयागराज:  क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक दुखद घटना में 14 वर्षीय किशोरी श्रेया मौर्य की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है जब श्रेया घर में घरेलू काम कर रही थी।


बताया गया कि इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसे उंगली में काट लिया। परिजन घबराकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


सूचना मिलने पर बहरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। परिजनों के अनुसार, श्रेया पढ़ाई में तेज और घर की जिम्मेदार लड़की थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने