पॉवर हब, 100 करोड़ की लागत से लग रही प्रदेश की पहली सोलर पैनल यूनिट

पॉवर हब, 100 करोड़ की लागत से लग रही प्रदेश की पहली सोलर पैनल यूनिट

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


बाराबंकी,उत्तर प्रदेश: (लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस): उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में प्रदेश की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है। यह यूनिट ट्रू पॉवर लिमिटेड (True Power Limited) द्वारा स्थापित की जा रही है, जिसमें 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

हाल ही में यूनिट के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की गई, जिसमें कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन राजेश कुमार तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।

सालाना 1 गीगावॉट सोलर पैनल का उत्पादन

यह अत्याधुनिक यूनिट सालाना 1 गीगावॉट क्षमता के सोलर पैनल का उत्पादन करेगी, जिससे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सौर ऊर्जा को नया बल मिलेगा। इसके जरिए न सिर्फ स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत मिशन को भी मजबूती देगी।

300 लोगों को मिलेगा रोजगार

इस सोलर प्लांट से लगभग 250 से 300 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे जिले में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। कंपनी की यह पहल स्थानीय विकास के लिए भी एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

ट्रू पॉवर की देशभर में पहचान

ट्रू पॉवर लिमिटेड इससे पहले भी बाराबंकी में 40 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। देशभर में कंपनी की 28 ब्रांच और 4 यूनिट्स सक्रिय हैं, जो इसे भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड्स में से एक बनाती हैं।

सरकार की योजनाओं को मिलेगा बल

इस परियोजना से न सिर्फ स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य और केंद्र सरकार की ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन की योजनाओं को भी बल मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने