चार सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज बारा :भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) की ओर से सोमवार को बारा तहसील में किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अगुवाई यमुनापार अध्यक्ष दीपक तिवारी ने की। इस दौरान संगठन ने अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी बारा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि PPGCL बारा पावर प्लांट में क्लासिक सिग्नल के तहत काम कर रहे मजदूरों के साथ ठेकेदार मनोज सिंह द्वारा बंधुआ मजदूरी जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की मांग की गई है।
साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा हाईवे किनारे गाड़ियों को खड़ा करने पर भी आपत्ति जताई गई है। संगठन ने कहा कि इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसे रोका जाना चाहिए।
तीसरी मांग में हर्रो और उमापुर टोल पर ओवरलोडिंग को बंद करने और निकाले गए स्थानीय वर्करों को फिर से बहाल करने की बात रखी गई है।
चौथी मांग में ओशा सोनवर्षा में पिछले 60 वर्षों से चल रहे अस्पताल को स्थायी रूप से वहीं रखने की मांग की गई है, ताकि स्थानीय लोगों को इलाज में असुविधा न हो।
किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो 25 जुलाई को कमिश्नरी परिषद में किसान महापंचायत कर जवाब मांगा जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिलाध्यक्ष सनी शुक्ला, महासचिव अंकुश शुक्ला, तहसील अध्यक्ष आशीष शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।