चला प्रशासन का बुलडोज़र: गया वर्षों पुराना कब्जा
मेजा, प्रयागराज।(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस)सार्वजनिक रास्तों पर से अतिक्रमण हटाने के अभियान में मेजा पुलिस और तहसील प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को ग्राम सभा बरी, तहसील मेजा में चकमार्ग संख्या 240 पर वर्षों से किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई स्थानीय निवासी रिषीकेश पांडेय द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद की गई, जिसमें रास्ता बहाल करने की मांग की गई थी। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान एसीपी मेजा एसपी उपाध्याय स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय मय भारी संख्या में पुलिस बल के मौजूद रहे।
राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, राजस्व निरीक्षक प्रभात पांडेय (शुक्लपुर), गौरीशंकर (सिरसा), लेखपाल कमला पांडेय, मलखान सिंह, अमरनाथ एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव आदि की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशासन ने संकेत दिया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है — शीघ्र ही अन्य अतिक्रमित चकमार्गों को भी कब्ज़ा मुक्त किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को सुगम मार्ग उपलब्ध हो सके।
Live News Express लगातार इस विषय पर नजर बनाए हुए है। आगे की हर कार्रवाई की अपडेट आप यहीं पाएँगे।