फुलही गांव में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश

फुलही गांव में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


मेजा:प्रयागराज:(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस) घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मेजा पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया। यह कार्रवाई रविवार को सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा सचिन गुप्ता के नेतृत्व में की गई।

जानकारी के अनुसार, मामला सरकार बनाम शोभनाथ मालवा से जुड़ा है, जिसमें आरोपी शोभनाथ मालवा पुत्र स्व. गामालाल, निवासी फुलही, थाना मेजा, लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस को जैसे ही उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, दरोगा सचिन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया, जहाँ से उसे आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।

चौकी प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने