विद्या प्रतिभा सम्मान समारोह और करियर मार्गदर्शन सेमिनार सम्पन्न

विद्या प्रतिभा सम्मान समारोह और करियर मार्गदर्शन सेमिनार सम्पन्न

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

प्रयागराज। अमृत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा रविवार को गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, भिदिउरा, थरवई में विद्या प्रतिभा सम्मान समारोह और करियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करना और युवाओं को भविष्य की दिशा के लिए जरूरी जानकारी देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलसचिव और वरिष्ठ शिक्षाविद आर. एल. विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मुख्य अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और काशी विद्यापीठ वाराणसी के ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को नवाचार, आत्मविश्वास और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और मंच मिलने पर आज का युवा अपने हर सपने को पूरा कर सकता है।

कार्यक्रम में प्रो. बेचन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, ISRO से जुड़े डॉ. प्रभांशु कुमार, प्रेरक वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह, इस्लामिया इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य लालमणि विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य सिद्धनाथ मौर्य, श्री अरविंद विश्वकर्मा, विजय कुमार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सहायक राममूरत विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

विद्या प्रतिभा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंश मौर्य को साइकिल, स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर आए 15 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, रजत पदक और प्रशस्ति पत्र दिए गए। वहीं तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।

इसके अलावा शिक्षा, विज्ञान, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले 150 से अधिक छात्रों को प्रतीक चिह्न और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सेमिनार के करियर सत्र में विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, आर्ट्स, डिफेंस, स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया और लोक सेवा प्रतियोगिताओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस सत्र से छात्रों को अपने भविष्य की तैयारी में मदद मिली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. एल. विश्वकर्मा ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी है, जिससे ज्ञान, संस्कार और आत्मबल का निर्माण होता है।

अंत में विद्यालय के प्रबंधक तीर्थराज विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला साबित हुआ है।

कार्यक्रम में पी. सी. प्रजापति, अक्षय सिंह चंदेल, डॉ. राम आसरे विश्वकर्मा, रमेश चंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों छात्र, अभिभावक, शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और करियर को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने