जमीन विवाद बना आफत: पूरा थाना एक झटके में सस्पेंड!"

जौनपुर: जमीन विवाद में लापरवाही पर मुंगरा बादशाहपुर थाना सस्पेंड, 63 पुलिसकर्मी निलंबित

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


उत्तर प्रदेश:जौनपुर:(लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस) जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाने में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। एक जमीन विवाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी (SHO) समेत पूरे थाने के 63 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद की गई।

मामला एक पुराने भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था, जिसमें समय पर कार्रवाई न होने से पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार को तलब किया और लापरवाही को लेकर कड़ी फटकार लगाई।

कोर्ट की नाराज़गी को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मुंगरा बादशाहपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला लिया। निलंबन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि अब पूरे थाने की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिले में यह पहली बार हुआ है जब पूरे थाने को एक साथ निलंबित किया गया हो।

फिलहाल नए स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए गए हैं और मामले की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने