गजब: बिना चौकी इंचार्ज की चल रही बेलगाम चौकी

 चार महीने से बिना इंचार्ज के चल रही भीरपुर पुलिस चौकी, बढ़ रही जनता की परेशानी

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

करछना/ प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बीते चार महीनों से बिना इंचार्ज के संचालित हो रही है। इस चौकी की जिम्मेदारी वर्तमान में केवल सिपाहियों के भरोसे चल रही है, जिससे स्थानीय जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने करीब चार महीने पूर्व निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद से ही चौकी में किसी नए इंचार्ज की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस लापरवाही का सीधा असर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छोटी-मोटी घटनाएं जैसे झगड़ा, चोरी या आपसी विवाद की सूचना देने पर भी पुलिस समय से नहीं पहुंचती। कई बार तो शिकायत के बावजूद भी सिपाही मौके पर देर से आते हैं या नहीं आते। इससे पीड़ितों को खुद या स्थानीय लोगों को हस्तक्षेप कर स्थिति संभालनी पड़ती है।

बीरपुर चौकी क्षेत्र में स्कूल, बाजार और रिहायशी इलाके हैं, जहां पुलिस उपस्थिति बेहद जरूरी है। लेकिन इंचार्ज की गैरमौजूदगी में कोई सटीक निगरानी नहीं हो पा रही। लोगों का कहना है कि जब चौकी पर कोई जिम्मेदार अधिकारी ही मौजूद नहीं है, तो सिपाही मनमानी करते हैं और कार्यों में लापरवाही बरतते हैं।

जब इस मामले पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन नहीं उठा। हालांकि एसीपी करछना ने बताया कि यह मामला डीसीपी के संज्ञान में है और जल्द ही चौकी इंचार्ज की तैनाती की जाएगी।

चौकी के बिना नियंत्रण क्षेत्र में बढ़ रहा असुरक्षा का भाव

स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी चिंता जताई है कि यदि जल्द ही इंचार्ज की नियुक्ति नहीं की गई, तो अपराधों पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, चौकी के पास रहने वाले लोगों ने भी बताया कि रात के समय गश्त नहीं होती, जिससे असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।

चार महीने से खाली पड़ी भीरपुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी अगर जल्द नहीं सौंपी गई, तो क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। प्रशासन से जनता की अपील है कि शीघ्र नई तैनाती की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो और नागरिक चैन की सांस ले सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने