बच्चों से भरी बस नहर में पलटी, ग्रामीणों ने बचाई जान

बच्चों से भरी बस नहर में पलटी, ग्रामीणों ने बचाई जान

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

कौंधियारा, प्रयागराज। शनिवार को बारा तहसील के अंतर्गत जारी बाजार में संचालित एच.एल. जायसवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस बड़ा हादसे का शिकार होते-होते बच गई। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल की 32 सीटर आइशर बस (जिसे 45 वर्षीय चालक बलवीर यादव चला रहे थे) बच्चों को चांदी, मैदा, बांसी डंडो, रामपुर, गडैया, जारी सहित अन्य गांवों में छोड़ने जा रही थी। बस में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10 तक के 25 से अधिक बच्चे सवार थे, जिनमें अनन्या सिंह, सौम्या सिंह, मानसी कनौजिया, प्रिंस गौतम, ध्रुव सिंह, दिव्यांश सिंह, यश सिंह, राज रजक, आशुतोष सोनी आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।

जैसे ही बस मैदा गांव के समीप पहुंची, वह अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बनी नहर में पलट गई। हादसे के बाद चालक बलवीर यादव मौके से फरार हो गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बहादुरी दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही जारी पुलिस चौकी और एसीपी कौंधियारा विवेक यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बच्चों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद यह बताया गया कि अधिकतर बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मामूली रूप से घायल मानसी कनौजिया और प्रिंस गौतम को पट्टी करके घर भेज दिया गया।

इसी तरह, सौम्या सिंह के हाथ में हल्की चोट लगी थी जिन्हें उनके पिता राकेश सिंह नैनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे कर बताया कि कोई गंभीर चोट नहीं है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी घर भेज दिया गया।

बच्चों ने बताया कि ड्राइवर स्कूल बस को बहुत तेज गति से चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। कुछ बच्चों का यह भी कहना है कि बस में क्षमता से अधिक छात्र थे, जिससे संतुलन बनाए रखना मुश्किल हुआ।

एसीपी विवेक यादव ने जानकारी दी कि यदि किसी अभिभावक द्वारा तहरीर दी जाती है, तो उसके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय प्रशासन की ओर से भी बच्चों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई है। स्कूल के प्रबंधक और अध्यापक घटनाक्रम को लेकर अभिभावकों से संपर्क में हैं।

यह हादसा एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा और संचालन प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन, परिवहन विभाग और अभिभावकों को मिलकर गंभीरता से कदम उठाने की आवश्यकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने