151 लीटर गंगाजल के साथ 150 किमी पदयात्रा पर निकले कांवरिये, करेंगे बाबा बदेवरानाथ का जलाभिषेक
लेखक: राजेश कुमार गौड़, सीनियर एडिटर – Live News Express
मांडा, प्रयागराज।
श्रावण मास की आस्था और शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला मांडा क्षेत्र के बामपुर और नहवाई गांव में, जहां दर्जनों कांवरिये 151 लीटर गंगाजल के साथ 150 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले हैं। इनका लक्ष्य है – मिर्जापुर जनपद के प्रसिद्ध बदेवरानाथ प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक करना।
इन श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से लवी पांडेय, राजन पांडेय, ऋषभ तिवारी, देवेश पांडेय, शिवम मिश्रा, नीतेश तिवारी, विवेक मिश्रा, सुमित तिवारी, शिवम तिवारी, धरम केसरवानी, अजय राज आदि का नाम शामिल है। ये सभी कांवरिये पहले बामपुर गंगातट पर गंगास्नान कर सावन के दूसरे सोमवार को प्रयागराज संगम के लिए रवाना हुए।
बामपुर से संगम तक की पदयात्रा लगभग 70 किलोमीटर है, जिसे पूरा कर ये सभी कांवरिये संगम से 151 लीटर शुद्ध गंगाजल लेकर वापसी यात्रा में मिर्जापुर के बदेवरानाथ धाम की ओर निकल चुके हैं। संगम से बदेवरानाथ मंदिर तक की दूरी 80 किलोमीटर है। इस तरह पूरी यात्रा कुल 150 किलोमीटर की होगी, जिसे ये श्रद्धालु नंगे पांव या कांवर लेकर पूरी करते हैं।
हर वर्ष सावन मास में इन कांवरियों द्वारा प्रयागराज संगम से लाया गया गंगाजल बदेवरानाथ मंदिर में चढ़ाया जाता है, जो आस्था, परंपरा और भक्ति का प्रतीक बन चुका है। यह यात्रा केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि शिवभक्तों के समर्पण और संकल्प का जीवंत उदाहरण भी है।
Live News Express ऐसे भक्तिभावपूर्ण आयोजनों और सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग करते हुए गर्व महसूस करता है। कांवरियों की यह आस्था निश्चित ही समाज में धार्मिक चेतना और एकता का संदेश देती है।
👉 इस प्रकार की खबरें और स्थानीय अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे साथ: www.livenewsexpress.in
📲 आप भी अपनी धार्मिक यात्राओं और आयोजनों की खबरें भेज सकते हैं — Live News Express आपकी आवाज़ को मंच देगा।

