श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, सिद्धेश्वरनाथ व कोटेश्वरनाथ धाम में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर एंड कंटेंट राइटर
मेजा, प्रयागराज। सावन मास के दूसरे सोमवार को प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें दर्शन व जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगणों में दिखाई दीं।
सिरसा स्थित श्री नाथ बाबा धाम में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जो दोपहर तक बना रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ निगरानी की। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मेजा व आसपास के थानों से उप निरीक्षक और सिपाहियों की विशेष तैनाती की गई है।
भटौती पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मंदिर में भी सुबह से ही कांवरियों की भारी भीड़ रही। कोहड़ार बाजार से संदीप सोनी की अगुवाई में कांवरियों का एक जत्था निकला, जिसमें धीरज गुप्ता, श्याम बाबू, नीरज गुप्ता और पंचू गौड़ शामिल रहे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम दशाश्वमेध घाट प्रयागराज से गंगाजल लेकर पैदल भटौती पहाड़ी स्थित मंदिर पहुंची और जलाभिषेक किया।
गड़ेवरा गांव के प्रधान अनिल कुमार शुक्ल ने बताया कि सिद्धेश्वर नाथ बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं पूरी करवा दी गई हैं।
इसके अलावा, महाभारतकालीन बाबा बोलन धाम और पकरी सेवार गंगा घाट स्थित बाबा कोटेश्वर नाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र चढ़ाने और दर्शन-पूजन के साथ भक्तों ने सावन के सोमवार पर पुण्य अर्जित किया।
मंदिरों में 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धा और भक्ति के इस पर्व पर जगह-जगह भंडारे और जल सेवा का भी आयोजन किया गया।