नर्सिंग छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका।
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज, 22 जुलाई 2025 — प्रयागराज के एडीए कॉलोनी स्थित जान्हवी अपार्टमेंट में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा का शव अपार्टमेंट के एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान मेजा क्षेत्र की रहने वाली नूपुर (22) के रूप में हुई है, जो नैनी के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
चार दिन से नहीं दिखी थी छात्रा, कमरे से उठी दुर्गंध
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते चार दिनों से नूपुर की कोई गतिविधि नहीं देखी गई थी। सोमवार शाम जब उसके कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी, तो कॉलोनीवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले ही हो चुकी थी।
युवक के नाम से लिया गया था फ्लैट, नूपुर रहती थी अकेले
जांच में सामने आया है कि जान्हवी अपार्टमेंट का यह कमरा किसी सुनील सिंह नामक युवक के नाम पर किराए पर लिया गया था, जिसने नूपुर को उसमें रहने की अनुमति दी थी। नूपुर पिछले चार महीने से इस फ्लैट में रह रही थी। फिलहाल पुलिस सुनील सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, मोबाइल कब्जे में
नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम के अनुसार, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल्स और चैट की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं।
परिवार में मचा कोहराम, कोई आरोप नहीं
सूचना मिलते ही मृतका के पिता डॉ. दिलीप कुमार, जो मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार निवासी हैं, मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नूपुर उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। परिवार में छोटे भाई-बहन भी हैं – बेटा समय (20) और बेटी बबली (22)। परिजनों ने अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मोबाइल डिवाइस की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। नैनी पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आवश्यक होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।