जय माँ सवालखी की टीम रवाना हुई देवघर जलाभिषेक के लिए, समाजसेवी बाबा ओझा ने दी शुभकामनाएं
![]() |
यह फोटो माँ सवालाखी टीम द्वारा दी गई |
लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express
मेजा, प्रयागराज। सावन माह के पवित्र अवसर पर जय माँ सवालखी कांवड़ टीम हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए जलाभिषेक यात्रा पर रवाना हो गई है। यह टीम सोरांव क्षेत्र के मेजारोड गांव से निकलकर सुल्तानगंज (बिहार) से गंगा जल लेकर सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करेगी।
टीम के प्रमुख सदस्य पियूष मिश्रा और सत्यम दुबे ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि भगवान शिव की भक्ति और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “बाबा वैजनाथ सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, जो भक्त सच्चे मन से उन्हें जल अर्पित करता है, उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है।”
कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों के नाम:
- सत्यम द्विवेदी
- सूरज शुक्ला
- अंशु शुक्ला
- श्याम सुंदर
- अतुल पांडेय
- मोहन द्विवेदी
- पियूष मिश्रा
सभी श्रद्धालु जोश और उमंग के साथ इस पवित्र यात्रा पर निकले हैं। टीम ने विशेष धार्मिक गीतों और जयकारों के साथ यात्रा प्रारंभ की, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
समाजसेवी संतोष कुमार ओझा (बाबा ओझा) ने बढ़ाया उत्साह
कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी श्री संतोष कुमार ओझा (बाबा ओझा) ने टीम को ₹10,000 की भेंट देकर यात्रा के सफल और मंगलमय होने की कामना की। उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा केवल आस्था की यात्रा नहीं, यह युवाओं को अनुशासन, सहयोग और धर्म से जोड़ने का एक पवित्र माध्यम है।”