मेजा के अमन तिवारी का नोवा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में चयन, परिवार और क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

मेजा के अमन तिवारी का नोवा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में चयन, परिवार और क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

डॉक्टर अमन अपने माता पिता के साथ

रिपोर्ट: अतुल तिवारी

मेजा (प्रयागराज)। तहसील क्षेत्र के जनवार गांव निवासी अमन तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय के बल पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अमन का चयन नोवा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हयातनगर (तेलंगाना) में एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) पाठ्यक्रम के लिए हुआ है। इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।

अमन तिवारी ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि डॉक्टर बनना उनका बचपन का सपना था और आज वह सपना साकार हो गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अखिलेश तिवारी के आशीर्वाद, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। अमन के चयन की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों, मित्रों और ग्रामीणों ने अमन तिवारी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, प्रेम शंकर तिवारी, महेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, चिंतामणि, हिंदू वाहिनी केसरिया प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी, श्री नारायण तिवारी, संजय तिवारी, सुभाष तिवारी, शंभू केसरी आदि ने अमन की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमन तिवारी की यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने साबित किया है कि यदि संकल्प मजबूत हो और मेहनत निरंतर की जाए तो हर सपना साकार किया जा सकता है।

 Live News Express 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने