पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर एटीएम में बैटरी चोरी,

 पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर एटीएम में बैटरी चोरी,

 

मेजारोड  एटियम में चोरी करता चोर

लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम

मेजा, प्रयागराज।  मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड  में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, जब चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को निशाना बनाकर उसमें रखी बैटरियाँ चुरा लीं। यह घटना रविवार की भोर में उस समय हुई, जब पूरा इलाका शांत था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह एटीएम मेजारोड पुलिस चौकी के पास ही स्थित है, जो मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर एटीएम के शटर का ताला तोड़ा, अंदर घुसे और बिना किसी हड़बड़ी के बैटरियाँ निकालकर फरार हो गए। खास बात यह रही कि एटीएम में कोई तोड़फोड़ या कैश से छेड़छाड़ नहीं की गई। चोर केवल बैटरियाँ ही उठा ले गए।


कांवरिया समझ लोगों ने नहीं की पूछताछ 

एटीएम बूथ पर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर कांवरिया की भेष में रहा। जिसके चलते लोगों ने उससे पूछताछ नहीं की धर्म के नाम का चोला पहने चोर ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपी चोर की तलाश में जुटी हुई है।

चोरी की वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, जाँच जारी

मेजारोड में बैटरी चोरी करता चोर


वारदात की सूचना मिलने के बाद मेजा पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एटीएम के बाहर या भीतर किसी तरह की तोड़फोड़ या कैश लूट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था और न ही कोई अलार्म सिस्टम सक्रिय था। इससे चोरों को आसानी से वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।

 सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के बिल्कुल पास इस तरह की चोरी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, और अगर कर रही थी तो चोरों की आवाजाही पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी?

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने