सोरांव में रामलीला की तैयारियाँ पूरी, 24 सितंबर से होगा शुभारंभ

सोरांव में रामलीला की तैयारियाँ पूरी, 24 सितंबर से होगा शुभारंभ

रामलीला सोरांव गाँव की

लेखक: कुमार सत्यम गौड़

मेजा/प्रयागराज:  क्षेत्र के सोरांव गाँव की ऐतिहासिक रामलीला इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित की जा रही है। कई दिनों से चल रहे रिहर्सल का समापन हो चुका है। अंतिम रिहर्सल में गाँव के बड़े-बुजुर्गों ने सभी कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए उनके उत्साह को दोगुना कर दिया। अब 24 सितंबर से मंचन की शुरुआत होगी, जब श्रीराम की दिव्य लीलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।

रामलीला आयोजन की कमान रामलीला कमेटी ने संभाल रखी है।

  • अध्यक्ष: ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी
  • डायरेक्टर: राम आसरे (बबन) द्विवेदी
  • संचालक: प्रभा शंकर (रिंकू) ओझा

इसके साथ ही कमेटी के मुख्य सदस्य अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
लालजी द्विवेदी, रामभवन द्विवेदी, राजनाथ द्विवेदी, उमाशंकर (चिरकुट) द्विवेदी, श्री गणेश द्विवेदी, विजय शंकर द्विवेदी, केशव प्रसाद शुक्ला, उमाशंकर द्विवेदी, जुगेश द्विवेदी, राम सागर द्विवेदी, दीपक द्विवेदी, रामगोपाल द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, महेश चंद्र द्विवेदी, टुनटुन द्विवेदी, रामसागर वर्मा, पीयूष मिश्रा, मोहित शुक्ला, श्यामसुंदर दुबे, अंशु शुक्ला, चंद्रमा प्रसाद दुबे (गोलू), रक्षित द्विवेदी, राजाबाबू द्विवेदी, दिलीप द्विवेदी, छोटू द्विवेदी, अनुज शुक्ला और पीयूष द्विवेदी।

गाँव और आसपास के क्षेत्रों के लोग इस भव्य आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बार विशेष आकर्षण मुकुट पूजन और भव्य झांकी होगी, जो परंपरा और संस्कृति की झलक को और भी भव्य बनाएगी।

अब ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार है 24 सितंबर की उस घड़ी का, जब रामलीला का शुभारंभ होगा और गाँव का माहौल भक्ति, श्रद्धा और उत्सव में डूब जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने