सन्देश एप : सरकार ने लांच किया अपना स्वदेशी मेसेजिंग ऐप देगा WhatsApp को टक्कर

सन्देश एप : सरकार ने लांच किया अपना स्वदेशी मेसेजिंग ऐप  देगा WhatsApp को टक्कर 


टेक अपडेट :
 
बीते कुछ दिनों में  प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम और ऐसे  बहुत सी मेसेजिंग एप चर्चा में रही है जिसको देखते हुए सरकार ने अपना खुद का आत्मनिर्भर मेसेजिंग एप संदेश एप लांच कर दिया है। यह अभी सिर्फ एप्पल स्टोर  के लिए अभी उपलब्ध है जल्द ही यह प्ले स्टोर पर भी देखने को मिल सकता है। यह भी व्हाट्सएप्प की तरह एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन पर काम करता है यानि की आपकी  कोई भी जानकारी सरकार तक नहीं जाएगी और साथ ही साथ इसमें वो सारे फ़ीचर्स  दिए गए जो इसे व्हाट्सअप के समान बनाते है। यदि आप अभी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सन्देश ऐप पर जाके इस एप को इस्तेमाल कर सकते है। 

आपको यह जानकारी कैसे लगी नीचे कमेंट में अवश्य बताये। 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने