गंगा का जलस्तर बढ़ा: प्रयागराज के कई घाट जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
प्रयागराज: लगातार हो रही भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज के प्रमुख घाटों में से कई, जैसे कि राम घाट, गंगोली घाट, दशाश्वमेध घाट — आंशिक रूप से जलमग्न हो चुके हैं। नदी के बढ़ते हुए पानी ने तटवर्ती क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी है।
प्रभावित इलाके
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राम घाट, मीरापुर घाट और बलुआ घाट जैसे स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। कई तटवर्ती दुकानों और अस्थायी झोपड़ियों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
जिलाधिकारी ने NDRF और SDRF की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है। नगर निगम की ओर से तटवर्ती इलाकों में मुनादी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो बाढ़ जैसे हालात से इनकार नहीं किया जा सकता।
श्रावण मास में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह घाटों पर न उतरें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। पुलिस व जल पुलिस की टीम घाटों पर लगातार गश्त कर रही है।