नहर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बारा: प्रयागराज

बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसेंडी के मजरा बिंद बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ देखा। मृतक की पहचान 21 वर्षीय शुभम बिंद पुत्र अमरनाथ बिंद के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुभम रिगवा गांव में अपनी बहन के घर एक दोस्त के साथ गया था। बताया जा रहा है कि उसका दोस्त देर रात वापस घर लौट आया, लेकिन शुभम नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।आज सुबह करीब 11 बजे गांव के पास स्थित नहर में जब शव उतराता दिखा, तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।

शिनाख्त के बाद जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, तो घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों का हाल देख गांव का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसआरएन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


फिलहाल घटना की जांच की जा रही है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और कारण है। पुलिस ने इस मामले में सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने