नौनिहालों ने प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा,

आर.के. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नौनिहालों ने प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

छोटे-छोटे मॉडल्स से मोहा दर्शकों का मन, बच्चों की रचनात्मकता ने बटोरी सराहना



मेजा:प्रयागराज: मंगलवार:

मेजारोड स्थित आर.के. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक भव्य शैक्षणिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे हाथों से बनाए गए विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विषयों और तकनीक पर आधारित मॉडलों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रबंधक श्री रमाकांत मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की मेहनत और कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को सोचने, समझने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती हैं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक श्री अनिल शुक्ला ने कहा कि विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नवाचार की दिशा में भी आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है और किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र मिश्रा (राजन) ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों को अपनी प्रतिभा, ज्ञान और रचनात्मक सोच को खुलकर प्रस्तुत करने का मंच देती है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।


प्रदर्शनी में बच्चों के विज्ञान प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मॉडल, रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों की झलक ने सभी आगंतुकों को प्रभावित किया। अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी को देखकर गर्व महसूस किया और विद्यालय की इस पहल की प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने