आइए हम मिल कर देश की रक्षा करें, सरकार का साथ दे।

आइए हम मिल कर देश की रक्षा करें, सरकार का साथ दे।


मेजा/ प्रयागराज

करोना वाइस महामारी के चलते पूरे भारत को लाकडाउन किया गया है, तो वही खाद्य सामग्री व मेडिकल, हॉस्पिटल व बैंकों को नियमावली अनुसार खोलने का आदेश है, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वही मेजा एस डियम रीनू सिंह ने नवीन मंडी मेजा का निरीक्षण किया और ब्यापारीयो को जागरूक करते हुए कहा कि, इस महामारी में हम आप एक दूसरे की मदद करे, न कि इस  स्थिति में लोगो से फ़ायदा उठाये, मेजा एस डि यम  रीनू सिंह ने खाद्य सामग्री व जरुरति सामानों को ले कर ब्यापारियों से बात की बोला कि जिस भी ब्यापारी के पास  सामग्री का अभाव हो वह मेजा मेरे कार्यालय पर आकर   परमिशन लेकर सामग्री ले आ सकते है।

आप को  लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस परिवार के तरफ़ से आग्रह, किसी भी तरह के अफवाहों से बचे, लोगो को गलत जानकारी न दे, और न ही किसी के बातों में आये, अगर आप को किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो तो, आप सरकार के दिये गए नंबरों पर सीधे संपर्क करें, अपने बच्चों को भी जागरूक करें, याद रख्खे आप की एक गलती देश की दशा ख़राब कर सकती है, देश हित के लिए, सरकार का साथ दे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने