बैंक ऑफ बड़ौदा ने वृक्षारोपण कर मनाया 118वां स्थापना दिवस, "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" का दिया संदेश

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वृक्षारोपण कर मनाया 118वां स्थापना दिवस, "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" का दिया संदेश

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस


लेखक: राजेश कुमार गौड़ कंटेंट राइटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

मेजा, प्रयागराज।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 118वें स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" के नारे के साथ वृक्षारोपण कर मनाया। इस अवसर पर मेजारोड स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज परिसर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत बैंक परिसर को गुब्बारों, लाइटों, झूमरों और अन्य आकर्षक सजावट से सजाया गया। बैंक आने वाले उपभोक्ताओं का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, जिससे स्थापना दिवस का उत्सव और भी खास बन गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगुवाई बैंक ऑफ बड़ौदा मेजारोड शाखा के प्रबंधक सत्यनारायण ने की।
  • कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक पांडेय और समस्त बैंक स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
  • इस मौके पर छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी कॉलेज स्टाफ को सौंपी गई।
  • शाखा प्रबंधक सत्यनारायण ने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी।

बैंक मैनेजर ने कॉलेज के छात्रों को पठन-पाठन में सहायता के लिए चार पंखे भी उपहार में दिए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मौजूद प्रमुख लोग:

रवि करन, अमित कुमार, पवन पंत, साधुराम शर्मा, अरुण कुमार, निशांत, नीरज, संकुल श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा समेत कॉलेज का समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में मौजूद रहा।

Live News Express इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करता है और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर समाज को जागरूक करने की इस कोशिश की सराहना करता है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने