अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने उठाई खंड विकास अधिकारी उरुवा के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग
लेखक: लाइव न्यूज एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज | 19 जुलाई 2025
मेजा/प्रयागराज: अखिल भारतीय प्रधान संगठन, विकास खंड उरुवा, तहसील मेजा, प्रयागराज ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उरुवा के संभावित स्थानांतरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को एक निवेदन पत्र सौंपा है। इस पत्र में संगठन ने अधिकारी के स्थानांतरण को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
प्रमुख बिंदु:
- निवेदन पत्र में बताया गया है कि वर्तमान बीडीओ दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में कुछ ही महीने शेष होने के कारण स्थानांतरण की आवश्यकता नहीं है।
- संगठन का कहना है कि अधिकारी का कार्यकाल ईमानदारी, पारदर्शिता और विकास कार्यों में उत्कृष्टता से भरा रहा है। उनका स्थानांतरण ग्राम प्रधानों के हित में नहीं होगा।
- पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि बीडीओ का स्थानांतरण किया गया, तो यह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा होगी और ग्राम पंचायतों में रोष उत्पन्न होगा।
- संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थानांतरण आदेश वापस नहीं लिया गया, तो प्रधान संघ उरुवा मजबूर होकर आंदोलन करेगा।
- पत्र पर कई ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें ग्राम पंचायत अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
संगठन की अपील:
मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वे जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस स्थानांतरण को तुरंत निरस्त करें और वर्तमान बीडीओ को दिसंबर तक पद पर बने रहने दें।
📌 संगठन की अगुवाई कर रहे हैं:
राजेश त्रिवेदी (अध्यक्ष, प्रधान संघ उरुवा, प्रयागराज)
साथ ही दर्जनों ग्राम प्रधानों ने इस मांग को लेकर हस्ताक्षर किए हैं।