गंगा किनारे अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई

गंगा किनारे अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई


लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

 


प्रयागराज, 19 जुलाई 2025:
गंगा किनारे हो रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। दारागंज क्षेत्र में स्थित गंगा घाट के किनारे बनीं कई अस्थायी दुकानें और झोपड़ियाँ प्रशासनिक टीम ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दीं।

इस कार्रवाई में नगर निगम, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। मौके पर एसडीएम सिटी उत्तरी व जोनल अधिकारी भी पहुंचे। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले।

हाईकोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज हाईकोर्ट ने हाल ही में गंगा किनारे अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में कोई भी स्थायी या अस्थायी निर्माण न किया जाए। इसी आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है।

व्यापारियों ने जताया विरोध, प्रशासन रहा सख्त

जब कार्रवाई शुरू हुई तो कुछ स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सभी को हटाया। अधिकारियों का कहना है कि पहले ही सभी को नोटिस देकर हटाने का समय दिया गया था, लेकिन किसी ने स्थान खाली नहीं किया।

प्रशासन की चेतावनी

प्रशासन ने साफ कहा है कि भविष्य में गंगा या यमुना किनारे अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने साथ ही चेतावनी दी कि अब हर सप्ताह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।


और देखे:www.livenewsexpress.in

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने