182 गांवों की बिजली गुल, पानी को लेकर भी मचा हाहाकार
मांडा, प्रयागराज। रविवार रात आई तेज आंधी और बारिश से मांडा क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के तार और खंभे टूट गए। इससे मांडारोड, भारतगंज, हाटा और सुरवांदलापुर के विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े करीब 182 गांवों की बिजली गुल हो गई।
बिजली न रहने से गांवों में पानी की सप्लाई भी ठप हो गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतगंज और मांडा खास जैसे बाजारों में गर्मी और उमस के बीच दुकानदारों और ग्राहकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तक एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा और जेई साधू राम, राकेश गुप्ता, गणेश यादव की टीम ने मिलकर मरम्मत का काम पूरा किया और धीरे-धीरे बिजली बहाल की गई।
हालांकि, मांडा खास में बिजली दोबारा आई तो सही, लेकिन थोड़ी ही देर बाद रोस्टर के चलते फिर से कट गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में हर बार यही हाल होता है। जर्जर तार और खंभों की वजह से आधे घंटे की बारिश के बाद पूरी रात अंधेरे में बीतती है।
लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि सिस्टम को दुरुस्त किया जाए ताकि हर बार बारिश में यह संकट ना आए।