खीरी में 17 वर्षीय छात्रा लापता, नहीं मिला सुराग, परिजनों ने उठाए पुलिस पर सवाल

खीरी में 17 वर्षीय छात्रा लापता, नहीं मिला सुराग, परिजनों ने उठाए पुलिस पर सवाल

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

खीरी/प्रयागराज
खीरी जिले के लेड़ियारी क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा बीते 21 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक 19 वर्षीय युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। मामले में नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी खीरी पुलिस अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक रिश्तेदारी में आता है और पहले से ही छात्रा को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर मानसिक रूप से परेशान करता था। जब इस बात की शिकायत उसके पिता से की गई, तो उसने भी अभद्र भाषा में जवाब दिया। घटना के दिन यानी 21 जून को दोपहर तीन बजे के बाद घर में कोई नहीं था, तभी आरोपी छात्रा को अपने साथ लेकर फरार हो गया।

तीन दिन तक परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां लगातार खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो 24 जून को खीरी थाने में प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि "मैं हाल ही में थाने में तैनात हुआ हूं, लेकिन जांच को प्राथमिकता पर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।"

सवालों के घेरे में खीरी पुलिस

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद छात्रा का कोई सुराग न मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। परिवार भय और चिंता में है, वहीं आरोपी अभी तक कानून की पकड़ से बाहर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने