बारिश में पेड़ के नीचे खड़े युवक की मौत, मोबाइल बना काल
करछना, प्रयागराज। सोमवार दोपहर करछना क्षेत्र के खजूरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन बिजली गिरने के दौरान ब्लास्ट कर गया, जिससे उसकी जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, खजूरी गांव के गोसाई का पूरा निवासी 19 वर्षीय अंकित कोटार्य पुत्र बृज मोहन अपने साथी अफसार अली पुत्र अंसार अली के साथ दोपहर करीब तीन बजे गांव के पास बोधा का पूरा बरांव में बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने गया था। करीब साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हो गई तो दोनों पास के आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।
इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से अंकित की जेब में रखा आईफोन मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अफसार अली घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अफसार को प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया।
अंकित दो भाइयों में बड़ा था और घटवा के श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां सुनीता देवी और छोटा भाई संजय बेसुध हैं।
स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सूचना देने के बावजूद न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।