Magh Mela 2024: माघ मेले को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, सकुशल संपन्न होने के लिए किया गंगा पूजन

 प्रयागराज/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा) माघ मेले की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. कमिश्नर विजय विश्वास के मुताबिक इस बार का माघ मेला पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री होगा.

Prayagraj Magh Mela 2024: धर्म की नगरी प्रयागराज में संगम की रेती पर मकर संक्रांति से शुरू होने वाले माघ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए आज गंगा पूजन किया गया. गंगा पूजन के इस कार्यक्रम में तमाम साधु - संत और पुरोहितों के साथ ही कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत चहल, मेले के एसएसपी डा० राजीव नारायण मिश्र और मेयर गणेश केसरवानी भी शामिल हुए. संत महात्माओं ने इस मौके पर दुग्धाभिषेक कर मां गंगा की आरती की और माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की. गंगा पूजन के कार्यक्रम को संगम के तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक आयोजित कराया। सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक इस बार का माघ मेला साल भर बाद होने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, लिहाजा इस बार कई विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके साथ ही मेले में कई प्रयोग भी किए जाने हैं. इस बार का मेला 14 जनवरी को मकर। संक्रांति से शुरू होकर आठ मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा.

पहली बार सोलर हाइब्रिड लाइटों का प्रयोग किया जाएगा

कमिश्नर विजय विश्वास पंत के मुताबिक इस बार के माघ मेले को पांच के मुकाबले छह सेक्टरों में बसाया जाएगा. इसके साथ ही मेले में पांच के बजाय छह पांटून पुल भी बनाए जाएंगे. मेले को 768 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा. इसके अलावा माघ मेले में पहली बार सोलर हाइब्रिड लाइटों का प्रयोग किया जाएगा. इसका प्रयोग सफल रहने पर कुंभ मेले में इसका व्यापक तौर पर इस्तेमाल होगा. कमिश्नर के मुताबिक इस बार माघ मेले में सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य विभा बजाय प्रयागराज मेला प्राधिकरण के जिम्मे होगी.

उन्होंने कहा है कि माघ मेले की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. कमिश्नर विजय विश्वास पंत के मुताबिक इस बार का माघ मेला पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री होगा. इसके साथ ही इस बार के माघ मेले में मिट्टी के बर्तनों  दोना पत्तल को बढ़ावा दिया जाएगा.


सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे'मेला एसएसपी डॉ राजीव नारायण मिश्र नेबताया कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कीसुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.उनके मुताबिक इस बार एक थाना और एकफायर स्टेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है. उनकेमुताबिक मेले में इस बार 14 थाने और 14 फायर स्टेशन बनेंगे, जबकि पुलिस चौकियों की संख्या भी तीन बढ़ायी जाएगी. मेले में इस बार कुल 41पुलिस चौकियां बनेंगी. मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से होगी. स्नान घाटों पर जल पुलिस के साथ ही एसडीआEWIN और एनडीआरएफ की टीम में तैनात होगी.एटीएस व यूपी एसटीएफ के साथ ही आर ए एफ की भी तैनाती की जाएगी.

लगभग 5000 जवानों की तैनाती की जाएगी

एसएसपी डॉ राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक माघ मेले में पुलिस पीएससी होमगार्ड पीआरडी को मिलाकर लगभग 5000 जवानों की तैनाती की जाएगी. इन पुलिस कर्मियों को मेले से  प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. माघ मेले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में एसओजी और एसटीएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे.मेले में इस बार भी छह प्रमुख स्नान पर्व होंगे.इनमे पंद्रह जनवरी को मकर संक्रांति, पच्चीस जनवरी को पौष पूर्णिमा, नौ फरवरी को मौनी अमावस्या, चौदह फरवरी को बसंत पंचमी,चौबीस फरवरी को माघी पूर्णिमा और आठ मार्चको महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही मेले का समापन होगा.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने