संदिग्ध हालात में महिला का शव चारपाई पर मिला,

संदिग्ध हालात में महिला का शव चारपाई पर मिला।

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस लोगो

लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम

सोरांव, प्रयागराज।सोरांव थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में शनिवार देर रात एक महिला का शव उसके घर की चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सीमा पटेल (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पति ने सुबह दरवाजा खटखटाया, तब सामने आई घटना

जानकारी के अनुसार, नूरपुर निवासी बृजेश कुमार पटेल की शादी वर्ष 2016 में गौहरी गांव की रहने वाली सीमा से हुई थी। बृजेश खेती-किसानी करता है और शनिवार रात खेत में सब्जी तोड़ने के लिए गया हुआ था। भोर में जब वह घर लौटा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। सीमा मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी। उसके दो छोटे बच्चे – एक बेटा और एक बेटी – पास के कमरे में सो रहे थे।

मारपीट की बात आई सामने, पीएम रिपोर्ट पर नजर

ग्रामीणों ने बताया कि बृजेश नशे की हालत में अक्सर सीमा से झगड़ा और मारपीट करता था। हालांकि, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

सोरांव पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है और मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने