सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, बेटी को बचाते वक्त गिरी थीं बाइक से
लेखक: राहुल यादव प्रयागराज ब्यूरो Live News Express
मांडा, प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पथरी की दवा लेने जा रही 47 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले एक बच्ची को बचाने के प्रयास में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं।
रविवार सुबह करीब 10 बजे बरहा कला बबुरा निवासी उर्मिला देवी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से लालगंज स्थित वैद्य के पास दवा लेने जा रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक खवास का तारा गांव के पास पहुंची, अचानक एक लड़की दौड़ते हुए सामने आ गई। लड़की को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे पीछे बैठी उर्मिला देवी सड़क पर गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट आई।
परिजन उन्हें तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज लेकर पहुंचे, जहां दो दिन तक इलाज चलता रहा। लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतका के परिवार में दो बेटे हैं – बड़ा बेटा अभिषेक (23) वर्ष और छोटा बेटा विवेक (16) वर्ष। मां की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर कोई इस घटना से मर्माहत है।