हाई टेंशन लाइन से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लेखक: राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर LiveNewsExpress.in
मेजा प्रयागराज:मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी सेवार की ग्राम प्रधान रेनू पांडेय ने हाल ही में एक गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के अनुसार ग्राम पकरी सेवार, पोस्ट दुबेपुर, मेजा में एक सरकारी योजना के अंतर्गत 33,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन बस्ती के बीच से गुजारी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम प्रधान रेनू पांडेय ने अपने पत्र में लिखा कि इस हाई टेंशन लाइन के बस्ती के बीच से जाने से वर्तमान में जहां ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भविष्य में यह जनहानि का कारण भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास में प्रशासन का सहयोग करना चाहती हैं, लेकिन इस योजना को बस्ती के बीच से गुजारना किसी भी प्रकार से उपयुक्त नहीं है।
उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाई टेंशन लाइन के मार्ग को बदला जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनहानि और असुविधा से बचा जा सके।
ग्राम प्रधान की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
📞 संपर्क:
Live News Express
www.livenewsexpress.in