गंगा रथ यात्रा, गाड़ियों के हूटरो से गूंजा मेजारोड


विंध्याचल से हवाई यात्रा कर प्रयागराज पाहुँचे योगी

गंगा रथ यात्रा, गाड़ी के  हूटरो से गुंजा मेजारोड




मेजा/प्रयागराज: मेजारोड चौराहे पर रथ यात्रा पहुंचने के पहले ही लोगो मे छाई मायूसी, रथ यात्रा  को बीच रास्ते छोड़ सीधे नैनी पहुँचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी। विंध्याचल से सीधे हवाई यात्रा कर नैनी पहुँचे योगी। मगर रथ यात्रा के इंतज़ार में पूरा मेजारोड मानो एक बड़े शहर में तब्दील हो गया हो, दोपहर से ही भाजपा कार्यकर्ता,  स्कूल के बच्चें व महिलायें  रथ यात्रा के इंतज़ार में नेशनल हाइवे NH 76 पर डटी रही, जब  इंतज़ार कर रहे लोगो को पता चला की रथ यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नही आएंगे,तो लोगो मे हल्की मायूसी देखने को मिली।





मग़र  रथ यात्रा के स्वागत के लिए, दोपहर से शाम तक,  इंतज़ार करते रहे लोग, मग़र जब माण्डा ऊँचडीह से होते हुए रथ यात्रा मेजारोड पहुंचा तो, गंगा रथ यात्रा पर,  सांसद  प्रयागराज, रीता  बहुगुणा जोशी, व  विधायक मेजा नीलम करवरिया, व जिला अध्यक्ष विभव नाथ, सवार रहे। रथ यात्रा को देखने के लिए मेजारोड गोल चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, रथ यात्रा के दौरान मेजारोड गोल चौराहे पर बने स्वागत मंच से  महिलाओं द्वारा लोगो को संबोधित किया जा रहा था, लोगो के उम्मीदों पर तब दोबारा पानी फिर गया जब रथ यात्रा, बिना रुके ही मेजारोड से सीधे नैनी के लिए रवाना हुई।

मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने