मेजारोड/प्रयागराज(पियुष मिश्रा)मेजारोड
मेजारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक घड़ी लगी हुई है जो पिछले 1 महीने से गलत समय बता रही है।जब सुबह के 11:00बजे तत्काल टिकट ले रहे हैं यात्री तो स्टेशन पे लगे घड़ी में 4:15 हो रहे हैं रात्रि के समय जब यात्री प्रयागराज मिर्जापुर विंध्याचल एवं बम्बई के यात्री घड़ी की ओर देखते हैं तो समझ में नहीं आता कि कितना समय हो गया है क्योंकि घड़ी गलत समय बता रही है।यह ना तो भारतीय समय अनुसार चल रही है और ना ही किसी विदेश के समय पर तकनीकी खराबी के कारण,यह घड़ी पिछले 1 महीने से गलत समय बता रही है। रेलवे के इंजीनियर इसको सुधारने की ओर ध्यान नहीं दे रहे है।जिससे यात्रियों को समय देखने मे बड़ी परेशानी हो रही है ,रेलवे अधिकारियों की ऐसी लापरवाही हमेशा देखने को मिलती है,और साथ ही टिकट दलाली को भी अंजाम दिया जा रहा है।जिससे यात्रियों को और भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।