मेजा में स्कूल में चोरी का खुलासा: तीन चोर गिरफ्तार, हजारों का सामान बरामद
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र में एक विद्यालय से चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो दिन पहले हुए इस चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है, जिसमें पंप सेट, दो सीसीटीवी कैमरे, जले हुए केबल, खाद्यान्न समेत हजारों रुपये का सामान शामिल है।घटना 21 जुलाई की रात की है, जब चोरों ने इलाके के एक स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई।मेजा थाने के कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा के रास्ते पर घेराबंदी की गई, जहां से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली।पकड़े गए आरोपियों में छोटू कुमार निवासी मडरहा और दो बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर अब लगाम लगेगी।
👉 आपकी संस्था का विज्ञापन इस जगह चल सकता है।
📞 संपर्क करें: 9125556610, 9794505033
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस – आपकी आवाज़, आपके साथ।