नवोदय में चयनित हुई विधि विश्वकर्मा, मेजा पब्लिक स्कूल में सम्मानित
लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर
मेजा रोड, प्रयागराज। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करते हुए मेजा पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा विधि विश्वकर्मा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए छात्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के डायरेक्टर अमरेश तिवारी ने बताया कि "मेजा पब्लिक स्कूल की स्थापना का उद्देश्य ही मेजा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। आज विधि का नवोदय में चयन उसी निरंतर प्रयास का परिणाम है। हम हर साल अपने छात्रों को नवोदय और सैनिक स्कूलों में सफलता दिलाते आ रहे हैं। यही हमारी असली कमाई है।"
सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक सुभाष पांडेय, आकांक्षा मिश्रा, कविल गुप्ता, आकाश गोस्वामी, चाकल तिवारी, स्वेता पांडेय सहित कई अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। सभी ने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
नीचे लिखें वेबसाइट एडवर्टाइजमेंट सेक्शन के लिए:
📰 आपके विद्यालय, कोचिंग या संस्था का विज्ञापन इस स्थान पर चल सकता है।
📞 संपर्क करें: Live News Express – 9125556610 | 9794505033