रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की जताई जा रही आशंका
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
करछना, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।मृतक की पहचान मुन्ना यादव (उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो करछना क्षेत्र के थरी भरहा गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता पप्पू यादव की भी लगभग चार वर्ष पूर्व इसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब का आदी था, लेकिन युवक का शव रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।स्थानीय लोगों ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक यहां तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
👉 आपकी संस्था का विज्ञापन भी चल सकता है!
जैसे ऊपर स्कूल व आरोग्य संस्थान का प्रचार हो रहा है, वैसे ही अपने स्कूल, कोचिंग, क्लिनिक या बिजनेस का प्रचार करवाने के लिए संपर्क करें —
📞 Live News Express
📱 9125556610, 9794505033