समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के ऊपर जानलेवा हमला-रिपोर्ट हर्षित मिश्रा



कुछ भाजपाइयो पर सत्ता का खुमार इस प्रकार चढ़ा है कि प्रदेश में जिंसको भी चाहे जान से मार दें जिंसके भी साथ चाहे मारपीट करें,  इसी का एक उदाहरण इलाहाबाद के मेजा विधानसभा निवासी पवन यादव के साथ हुई घटना के जरिये देखने को मिला  एक पोस्ट पवन ने फेसबुक पर किया था,जो ना किसी के खिलाफ़ अभद्रता थी ना ही इसमे कुछ भी आपत्तिजनक था और न ही इस पोस्ट के जरिये कानूनी तौर पर पवन पर कोई कार्यवाही करवाई जा सकती थी (वो पोस्ट अपलोड किया हूँ)  अतः उक्त भाजपा के लगभग 10 गुंडों ने घेर कर पवन की हत्या करनी चाही और इसी के क्रम में उसे खूब मारा-पीटा जो कि आप अपलोड किये हुए तस्वीरों में देख सकते है और उनकी कोशिश थी कि किसी प्रकार इस समाजवादी कार्यकर्ता को जान से मार दें पर किसी तरह पवन जान बचाकर भागने में सफल हुआ और अपराधी खुलेआम अब भी घूम रहे है और अब भी जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। उक्त संदर्भ में जब फूलपुर के सांसद नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल जी को फोन कर के घटना से अवगत करवाया तो उन्होंने कोई गंभीरता नही दिखाई जबकि मैसेज द्वारा भी सांसद जी को सूचित किया कि पवन और उनका पूरा परिवार समाजवादी के साथ रहा है और बीते लोकसभा चुनाव में भी सपा को समर्थन किया था...बातों में गंभीरता हो न हो पर पीड़ित को न्याय यदि गंभीरता के साथ दिलवाया जा सके तो इस स बड़ी बात क्या होगी।
जिस प्रकार अखबारों के माध्यम से नोएडा,लखनऊ,वाराणसी,गोरखपुर में समाजवादी साथियो के कारनामे पढ़ता रहा हूँ ठीक उसी क्रम में इलाहाबाद का भी नम्बर आता है जहां साथियों में जोश-जुनून-जज्बा और क्रांति की कमी नही.....पर अफसोस यही है कि उसी इलाहाबाद में एक समाजवादी साथी के साथ इस प्रकार की घटना घटित हो रही है...!

पीड़ित
पवन कुमार यादव पिता का नाम श्री कृष्ण चंद्र यादव
निवासी ग्राम बेला अहिरान,पोस्ट भारतगंज
थाना मांडा तहसील मेजा जिला इलाहाबाद

रिपोर्ट-हर्षित मिश्रा
-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने