बरात में हर्ष फायरिंग करते समय लगी एक को गोली हालत गंभीर

बरात में हर्ष फायरिंग करते समय लगी एक को गोली हालत गंभीर

माण्डा प्रयागराज। माण्डा थाना दिघिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा अछोला में छविनाथ का पूरा बामपुर बॉर्डर  जिला मिर्जापुर से बरात गुलाब शंकर तिवारी के यहां बरात नौ मई को आई थी बरात में लड़की की तरफ से जो कि गुलाब शंकर तिवारी का बेटा देवेंद्र कुमार तिवारी आर्मी में है वह  हर्ष फायरिंग कर रहे थे 
तभी एक गोली लड़के पक्ष की तरफ से आई हुई लड़की के पैर में गोली लगने से हड़कंप मच गया परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत होने पर जिला के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर मांडा थाना प्रभारी दिघिया चौकी इंचार्ज  मय फोर्स मौके पहुंचकर जांच में जुटे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने