प्रयागराज: आज प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में आज रोजगार मेला लगने वाला है। जहाँ पर यहाँ की कुछ लोकल व कुछ सरकारी कंपनियां और संस्थान छात्रों को चयन प्रक्रिया करके उनको रोजगार देने का काम करेगी । न्यूनतम आयु 14 वर्ष और योग्यता 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं, स्नातक डिग्री, डिम्प्लोमा,स्किल प्राप्त डिग्री, आईटीआई जैसे छात्र शामिल होंगे । यह जिले के प्रत्येक राजकीय आईटीआई कालेज जो नोडल कालेज होते है वहाँ पर जाकर अपना इंटरव्यू देकर नौकरी पा सकेंगे। प्रयागराज की बात करे तो नैनी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में आप जाके यहाँ पर आवेदन कर सकते है जिसके लिये आपको अपना बायो डाटा, समस्त डॉक्यूमेंट की तीन प्रतियां ,फोटो ,और अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण की कॉपी लेने जाना अनिवार्य है ।
@anandpatel9570
यहाँ पर रेलवे समेत कई प्रतिष्ठित सेक्टर की कंपनी शामिल होगी । अनुमान है कि 2000 से ज्यादा पदों पर चयन प्रकिया पूरी कराई जाय। समय सुबह 10.30 बजे लेकर शाम 3.30 तक रहेगा । आप सभी अपने डॉक्युमेंट लेकर कॉलेज पहुँच सकते है।
#prayagrajnews #Upnews
#prayagrajnews #Upnews
@anandpatel9570