मेजा /प्रयागराज: खानपुर में कॅरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए, हर गली हर मोहल्ले में सेनिटाइज किया गया, ग्राम प्रधान खानपुर प्रतिनिधि जटाशंकर गुप्ता(गोरेलाल) ने अपने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि, साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दे व सेनेटाइज, व मास्क का प्रयोग करना बंद न करें, क्यो की इस महामारी से निजात के लिए खुद को सुरक्षित रखना बहुत अनिवार्य है। गाँव के सेनेटाइजर करने के इस कार्य मे मुख्य रूप से, प्रधान प्रतिनिधि, गोरेलाल गुप्ता, शिक्षक नेता पंकज तिवारी, एडवोकेट प्रवीण तिवारी, दुर्गा प्रशाद गुप्ता, समाजसेवी अंशु तिवारी, समाज सेवी शुभम कन्नौजिया,गाँव के तमाम लोग रहे।