पत्रकार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,अन्य साथियों की जांच की जरूरत


मेजा/प्रयागराज:   जिला प्रयागराज से प्रकाशित हिंदी दैनिक अख़बार सूरज वार्ता व वेब न्यूज़ चैनल यमुनापार की गाथा के संपादक  राजेश शुक्ला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, 






जिन्हें घर पर ही क्वारन्टीन कर दिया गया है। संपादक राजेश शुक्ला कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव  आई, जिस से सूरज वार्ता मेजा कार्यालय में अन्य पत्रकारों को भी जांच की जरूरत है, कॅरोना पहले के मुकाबले और तेज़ी से फैल रहा है, जिससे हमें सावधानी बरतनी है। हमेसा मास्क से मुंह ठके व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे,  कॅरोना से बचने के लिए सतर्क रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने