बार बालाओं संघ युवक का तमंचे पर डिस्को



मेजा/ प्रयागराज:  मेजा थाना क्षेत्र मे बीती रात मिर्जापुर से मेजा के जेवनिया पुलिस चौकी के अंतर्गत उरनाह गाँव मे  बारात आई थी, जिसमे बारातियो के मनोरंजन के लिए आर्केस्टा प्रोग्राम की भी ब्यवस्था की गई थी। आर्केस्ट्रा के दौरान डीजे डांस पर रात भर बार बालाओं संग अवैध तमंचा लेकर एक युवक नाचरहा था,जिसकी वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत उरनाह गांव मे 15 जून मंगलवार को मिर्जापुर जनपद के जिगना गांव से बारात आई हुई थी। जिसमे युवक नाच रही लड़कियों के बीच अवैध तमंचे के साथ कैसे पहुंचा, व तमंचा लहराते हुए नाचता दिखाई दे रहा है। ऐसे ही कई शादियों में तमाम जाने जा चुकी है। फ़िलहाल अगर देखा जाए तो यह एक बहुत बड़ा अपराध है। पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जो भी ऐसा करता है। उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए। (


कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने