ग्राम सभा सोरांव प्रचार की अंतिम शाम सभी प्रत्याशियों ने दिखाया अपना दम खम

 मेजा/प्रयागराज  पंचायत चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन जैसे मानो कोई ऊत्सव हो, ग्राम पंचायत चुनाव प्रचार अंतिम दिन मंगलवार शाम प्रत्याशियों ने दिखाया अपना दम खम ,पूरे गाँव घूम घूम कर अपने लिए  मांगा वोट,  ग्राम सभा सोरांव में चार प्रत्यासी है आमने सामने, मग़र कोई भी प्रत्याशी ख़ुद को कमज़ोर नही आंक रहा है, 



इस से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, ग्राम सभा सोरांव की पंचायत चुनाव किस तरह एक दूसरे को टक्कर देगी,फ़िलहाल यह जनता का निर्णय है। आने वाला समय    सभी प्रत्याशियों का भाग्य खोलेगा।

ग्राम सभा सोरांव गाँव के प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह

(1) कुसुम देवी पत्नी शशिकांत शुक्ला ( अनाज ओसाता हुआ किसान)

(2) राजेश द्विवेदी (ईमली)

(3)राजेस्वरी देवी पत्नी सुरेश शुक्ला (कन्नी)

(4) श्रीकांत द्विवेदी उर्फ लल्लन दुबे(कार)

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने